“अमृत वृक्ष आपल्या दारी” योजना द्वारा पौधारोपण मोहिम का अली पब्लिक स्कूल से हुआ प्रारंभ

महाराष्ट्र माइनॉरिटी एनजीओ फोरम और सामाजिक वनीकरण विभाग द्वारा जिल्हे में दो हजार झाड़ लगाने का संकल्प

अकोला दी २२ अगस्त २०२४, पर्यावरण को बेहतर बनाने और बढ़ते तापमान पर अंकुश लगाने के लिऐ महाराष्ट्र शासन द्वारा “अमृत वृक्ष आपल्या दारी” योजना राज्य में चलाने का आदेश जिल्हाधिकारी कार्यालय और सामाजिक वनीकरण विभाग को दिया गया है।

इसी संदर्भ में अकोला जिल्हा प्रशासन और सामाजिक वनीकरण विभाग द्वारा जील्हे भर में इस मोहिम को महाराष्ट्र माइनॉरिटी एनजीओ फोरम,अकोला के माध्यम से शुरू किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसका लाभ पहुंच सके।

फोरम के जील्हा अध्यक्ष डॉ ज़ुबैर नदीम और डायरेक्टर प्रा मोहम्मद रफीक ने सामाजिक वनीकरण विभाग से झाड़ उपलब्ध करके विभिन्न स्थानों पर इन्हे लगाने का संकल्प लिया है जिसका उद्घाटन आज दी २२ अगस्त को विभागीय वन अधिकारी महेश खोरे साहब के हाथों स्थानीय अली पब्लिक स्कूल में किया गया।

इस कार्यक्रम में विभागीय वन अधिकारी महेश खोरे साहब के अलावा युनुस खान (कृषि सलाहकार), प्राचार्य इम्तियाज़ अहमद खान, डॉ ज़ुबैर नदीम, मोहम्मद साकिब, शाला कि प्रिंसिपल समीन जोबिया,रियाज खान और राहिल अफसर के अलावा सभी शिक्षक प्रमुखता से उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री महेश खोरे सर ने पौधारोपण की विशेषता और जरूरत पर अपने विचार व्यक्त करते हुऐ अकोला जिल्हा वासियों और स्कूल,कॉलेज के पदाधिकारियों से इस मोहिम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।
संचालन और आभार प्रदर्शन प्रा मोहम्मद रफीक ने किया जिसके बाद स्कूल के परिसर में अतिथियों और शिक्षकों के हाथों पौधारोपण किया गाया।

इस मोहिम का हिस्सा बनने और पौधारोपण के इच्छुक लोग फोरम के पदाधिकारियों से मोबाइल क्रमांक 9881716686 पर संपर्क कर सकते हैं यह जानकारी भी यहां दी गई।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW