रामगिरी महाराज पर कठोर कारवाही कर मुख्यमंत्री महाराष्ट्र से माफी मांगे
15 अगस्त को रामगिरी महाराज ने मुस्लिम धर्म गुरु मोहम्मद साहब पर आपत्ति जनक टिप्पणी की जिसके कारण पूरे महाराष्ट्र में माहोल खराब हो रहा है और राज्य के मुख्यमंत्री स्टेटमेंट देते दिखाई दिए के संतो के बाल को भी कोई धक्का नही लगा सकता जबकि उसी मंच पर रामगिरी महाराज मौजूद थे
रामगिरी महाराज के आपत्ति जनक टिप्पणी पर जन सत्याग्रह संगठन ने जिल्हाधिकारी कार्यलय के सामने रामगिरी महाराज के पुतले को चप्पलों का हर पहनाकर चप्पल मारो आंदोलन किया और मुख्यमंत्री से जिलाधिकारी के माध्यम से मांग की के वो अपने बयान को वापस लेकर महाराष्ट्र के लोगो से माफी मांगे और रामगिरी महाराज पर सख्त कानूनी कारवाही करने की मांग की
इस आंदोलन में आसिफ अहमद खान, फिरोज़ खान, मोहम्मद उमर फारूक, मुफ्ती इरशाद, मोहम्मद वहीद, सय्यद जफर, मोहम्मद शोएब, रहीम खान, राजा टेलर, मोहम्मद रियाज़, शेख आसिफ, मोहम्मद अहेफाज़, मोहम्मद रब्बानी, शेख हम्ज़ा आदि लोग मौजूद थे।