
अकोला :- स्थानीय नायेगाव परिसर की कुछ गलियों मे रोड खराब होने से बारिश का पाणी रोडो पर जमा होने से यहां की नागरिको को परेशानियों का सामना करना पड रहा है, इस समस्या को नागरिको ने पूर्व नगर सेवक एवं मनपा को निवेदन द्वारा बताया सदर इस विषय पर किसी ने कुछ नही किया

आखिर इस समस्या को स्थानीय नागरिकों ने सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सलाम भाई से कहा, देखते ही अब्दुल सलाम ने नायेगाव जाकर उनकी समस्याओं को देख नायेगाव परिसर के रोडो पर मुरुम डाल कर नागरिको का दिल जित लिया इसी को देख नायेगाव नागरिको ने उन्हें अपना मसिया मानकर उनका फूलो का हार एवं गुलदस्ता दे कर उनकी गुलकुशी की

इस समय रफीक भाई वेल्डर, सुभान भाई कॉन्टेक्टर, कासम पैहलवान, चांद ठेकेदार, शेख हुसेन, शेख नवेद, कालू पठान, राजा ठेकेदार, बाबा ठेकेदार, एवं स्थानीय नागरिक बडी संख्या मे मौजूद थे