इस कद्र वाकिफ है मेरी कलम मेरे जज्बातों से, अगर में इश्क लिखना भी चाहूं तो इंकलाब लिखा जाता है।
स्वतंत्रता दिवस पर कुछ इसी तरह शहर के हिंदू और मुस्लिमों के बीच एकजुटता देखने को मिली। जब मदरसों में मजहबी तालीम हासिल करने वाले बच्चों ने हाथ में तिरंगा थामे देश की शान में बुलंद आवाज कर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। स्वतंत्रता दिवस पर अकोट फैल पुलिस थाने में सुग्राह मस्जिद ट्रस्ट अकोट फैल के मदरसे में पढ़ने वाले लगभग 200 बच्चों ने तराना-ए-हिंद ”सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा” गाकर वतन के प्रति अपनी ईमानदारी और मोहब्बत को बयां किया। बच्चों ने मार्च करते हुए हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए।
पोलिस थाने के पुलिस निरीक्षक गजानन राठोड के हाथों ध्वजारोहण किया गया।इस समय पोलिस थाने के कर्मचारियों के साथ मदरसे के बच्चों ने बुलंद आवाज़ में राष्ट्रीय गीत पढा।कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में हाजी इदरीश सेवानिवृत्ति एटीएस ब्रांच,अकोट फ़ाइल थानेदार गजानन राठोड, कारी अवैस, हाफीज़ फैजान, कारी सुलेमान के साथ सुगराह मस्जिद ट्रस्ट के अध्यक्ष मुहम्मद आबिद कीडीया, सचिव सैयद शकील, सह सचिव-मुहम्मद वशीम, उपाध्यक्ष – मुहम्मद अनसार,कोषाध्यक्ष – सैय्यद नुशरत अली आदि उपस्थित थे। थानेदार गजानन राठोड ने बच्चों को देश के शहीदों के बलिदान के बारे में बताया।