मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु बार्सिटाकली जमात ए इस्लामी हिंद का जन जागरूकता कार्यक्रम

बार्शिटाकली : रविवार11 ऑगस्ट को जमाते इस्लामी हिंद बार्शिटाकली की ओर से डॉ. सैयद गरीब उर्दू प्राइमरी स्कूल में मतदाता पंजीकरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व नगरध्यक्ष महफूज खान, मुनज्जिर अली खान उपास्थित थे।

कार्यक्रम का परिचय जमात ए इस्लामी हिंद के स्थानीय अध्यक्ष डॉ. मुदस्सिर उल्लाह खान ने प्रस्तुत किया। वही साजिद खान, सैयद सलीम, मोहम्मद शारिक , वसीम खान ने मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के बारे में विस्तार से जानकारी दी .इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के सैयद जाहांगीर, डॉ. सैयद तनवीर जमाल, बालू भाऊ ढोरे, संतोष राऊत, शोएब पठान, मोहम्मद शोएब, शुभम राजुरकर, सैयद आशिक अली, सैयद इमदाद, शेख अतीक, असद खान, असद अली, सैयद फारूक, सैयद इरशाद नितेश वाघमारे, वंचित बहुजन आघाड़ी के सुनीलभाऊ शिरसाट, श्रवणभाऊ भातखड़े, इमरान भाई, मोहम्मद सामी, बीजेपी के रमेशभाऊ वाटमारे, मेहफूज खान पठान, अनिलभाऊ म्हस्के, एनसीपी के प्रकाशभाऊ माणिक, एएमआईएम के सलोद्दीन भाई, जमीयतुल उलेमा के डॉ. नासिर ,अतीकउल्ला इनामदार, सैयद अजीम, नासिर सेठ, राहील कुरेशी सैयद अमीन आदि उपस्थित थे वही आखिर मे हुसैन खान ने कार्यक्रम मे आए अतिथि गणमान्वर एवं स्कूल के अध्यक्ष सैय्यद जहांगीर का आभार व्यक्तकर कार्यक्रम का समापन किया

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW