आखिकार 10 वर्षीय ऋषिकेश वानखड़े जिंदगी की जंग हार गया

अकोला-अकोट फाइल पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत आने वाले अकोट रोड पर पहले श्रावण सोमवार को अबुल कलाम चौक के पास एम. सादिक हार्डवेयर के सामने बिना नंबर प्लेट के दोपहिया सवार आरोपी तुलसीदास उर्फ तरुण रंघुनाथ पावरे उम्र 22 वर्षीय ने दो बच्चों को गाड़ी के नीचे कुचल दिया था। जिसके बाद से दोनों बालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें एक बालक की हालत चिंताजनक बनी हुई थी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि दोनों बाइक सवार युवक नशे में थे। बता दे दोनों घायल बच्चों की पहचान ऋषिकेश वानखड़े (10) और अब्दुल उमर अब्दुल करीम (10) के रूप में की गई है, दोनों बाढ़ प्रभावित इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही थी किंतु ऋषिकेश की हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से आखिर 10 वर्षीय ऋषिकेश ने जिंदगी की जंग हार दी। आज उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। आरोपी तुलसीदास उर्फ तरुण रंघुनाथ पावरे उम्र 22 वर्षीय अकोट फाइल पुलिस के हिरासत में है।

दौड़ाए जा रहे बिना नंबर प्लेट वाले वाहन

अकोला शहर में बड़ी संख्या में वाहन बिना नंबर प्लेट के सड़क पर फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं। नागरिकों का आरोप है कि पुलिस विभाग इस ओर से आंखें मूंदे हुए है। दुर्घटनाओं से बचने के लिए पुलिस को बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। यह भी देखने मे आता है की, दुपहिया वाहन मे एक साथ तीन-तीन लोग बैठे रहते है वह बेखौफ पुलिस के सामने से चले जाते है उनपर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नही होती। नागरिकों की मांग है कि दोनों फरार युवकों के खिलाफ हिट एंड रन एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW