कभी भी खोले जा सकते हैं दरवाजे
1 अगस्त को शाम 5:00 बजे तक काटे पुर्णा धरण का जलस्तर 346.53 मीटर है उसका संग्रह 68.171 दलघमी तथा प्रतिशत में देखा जाए तो 78.94% जल संग्रह जमा हो गया है काटेपूर्णा बांध के मंजूर जलाशय का परिचालन अखाड़ा के अनुसार प्रकल्प में 15 अगस्त के आखिर में 85% जल संग्रह होना निश्चित है
धरण के आसपास के क्षेत्र में बारिश शुरू होने से सुरक्षा के दृष्टिकोण से आगामी 24 घंटे में काटेपूर्णा बांध के दरवाजे खोलकर पानी का रिसाव नदी में छोड़ा जा सकता है। नदी किनारे रहने वाले नागरिकों से सतर्क रहने का आवाहन काटेपूर्णा बांध नियंत्रण कक्ष द्वारा किया गया है।