अकोला ज़िला प्रतिनिधि: चाँद रिज़वी
हाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ द्वारा विधायक अमोल मिटकरी पर हमले का प्रयास कर कार की तोड़फोड़ की गई जिस के कारण महाराष्ट्र की राजनीति फिर से एक बार गरमा गई है।

बता दे कि विधायक अमोल मिटकरी ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जिसके कारण महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया है.
मंगलवार 30 जुलाई 2024 को नए सर्किट हाउस में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अकोला विधानसभा निरीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विधायक अमूल मिटकरी को सबक सिखाने की बात कही थी.
इस प्रेस कांफ्रेंस के समाप्त होने के तुरंत बाद जैसे ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को पता चला कि पुराने सर्किट हाउस में विधायक अमोल मिटकरी आए हुए हैं उसके बाद कार्यकर्ताओं ने पुराने सर्किट हाउस पर धावा बोलते हुए विधायक अमोल मिटकरी पर हमला करने का प्रयास किया किंतु उनके बॉडीगार्ड ने तुरंत दरवाजा बंद कर लिया.
इसके बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने विधायक की कार को निशाना बनाते हुए जमकर तोड़फोड़ की. इसके बाद इस घटना को अंजाम देने वाले सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता फरार हो गए. विधायक मिटकरी ने इस घटना की शिकायत सिविल लाइन पुलिस थाने में की है. अब सिविल लाइन पुलिस हमले की इस घटना को अंजाम देने वालों की तलाश कर रही है. इस घटना के कारण महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है.