अकोला प्रतिनिधि: गुड्डू खान

अकोला अकोट फाइल पुलिस स्टेशन में शांतता समिति मीटिंग का आयोजन संपन्न हुआ बता दे की आगमी दिनों में कावड़ एव पालखी उत्सव का आगमन है इसमें किसी भी तरह से शांति भंग ना हो इसके लिए आज 30 जुलाई 2024 को शाम 7 बजे अकोट फाइल पुलिस स्टेशन के थानेदार हणमंत देपेवाड़ ने शांतता समिति की मीटिंग ली है इसमें शांतता समिति के सदस्य सलीम सिद्दीकी, डॉक्टर प्रेम शंकर तिवारी, शौकत अली, सय्यद रहीम, नौशाद खान पठान, नासिर खान, रामकृष्ण गोपनारायण, अशोक रामटेके, हुसेन खान, नंकू शुक्रवारे, किशोर मानवटक, अब्दुल रहीम कुरेशी, सखावत शाह, गणेश शेंडे, रणजीत वाघ, सय्यद बशीर, अब्दुल वहिद, जाबीर खान, अमजद खान, आदि उपस्थित थे। सभी ने प्रशसन को शांति बनाए रखने में सहयोग कर त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने की आशा जताई।