शेतकरी विकास मंच महाराष्ट्र की ओर से पंजाब राव कृषि विद्यापीठ में एक राज्य स्तरीय किसान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य के अलग-अलग हिस्सों से किसानों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
इस शिविर का उद्देश्य किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करने के साथ-साथ खेती किसानी क्षेत्र में टेक्नोलॉजी और नए उपक्रम का किस तरह से उपयोग किया जाए इस पर भी खुलकर चर्चा हुई।सुबह 10:30 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में कृषि से संबंधित अलग-अलग मान्यवारों ने किसानों का मार्गदर्शन किया।
जिसमें जिला समन्वय मिटकॉन केंद्र अकोला के प्रभाकर चौधरी, शेतकरी जागरण मंच के अध्यक्ष प्रशांत गवंडे, शेतकरी संघटना के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत कौटकर ने किसानों का न सिर्फ मार्गदर्शन किया बल्कि उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए।शेतकरी विकास मंच महाराष्ट्र की ओर से राज्य अध्यक्ष हुसैन खान, मार्गदर्शक अब्दुल मजिद और जमीर कादरी साहब ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी किसानों व मान्यवारों का अभिनंदन किया।