(समीर खान)
अकोला :-महाराष्ट्र प्रदेश कॉग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव मो, जमीर भाई बर्तनवाले द्वारा जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया, निवेदन मे कहा गया की अभी प्रशासन की मुख्यमंत्री लाडकी बहिण,लाडका भाऊ, वयोश्री योजना,संजय गांधी निराधार अनुदान योजना,श्रावण बाळ सेवाराज्य निवृत्तीवेतन योजना,इंदिरा गांधी सेवा राज्य निवृत्तीवेतन योजना,राष्ट्रीय कुटुंब लाभ योजना,आयुष्यमान भारत हेल्थ अकाऊंट,प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना,महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार हमी योजना, महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार हमी योजना आदी योजनायो के लिए आधार कार्ड,राशन कार्ड व जन्म दाखला इन सभी दस्तावेज की जरूरत पडती है,इन तीनो दस्तावेज के बगैर किसीभी प्रकार के योजना का लाभ सर्वसामान्य नागरीक को नही मिलपाता जिसके चलते सर्वसामान्य नागरिक पुरवठा विभाग,आधार कार्ड नोंदणी कार्यालय एवं संबंधित स्कल मे बडी तादात मे तकलीफों का सामना करना पडरहा है,इसीको देखते हुए महाराष्ट्र प्रदेश कॉग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव मो,जमीरभाई बर्तनवाले द्वारा जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया जिसमे जिले भर मे विशेष अभियान शुरू करके इस अभियन अंतर्गत आधार कार्ड नोंदणी कार्यालय,पुरवठा विभाग मे विशेष व्यवस्था कर प्रशासन कि विविध योजना के विषय पर एक विशेष टेबल लगाकर सर्वसामान्य नागरीकको के जरूरी कागदपत्र उपलब्ध करने की व्यवस्था की जाय सदर इस विषय को लेकर कई नागरीको की तक्रार प्राप्त होरही है,की प्रशासन एवं खाजगी स्कूल के व्यवस्थापन समिती एवं ग्रामपंचायत व अकोला महानगर पालिका मे जन्म दाखले के लिए बडी तादात मे त्रास होरहा है,जन्म दाखले के लिए टालमटाल कररहे हैं,इस विषय को देख सभी स्कूलों मे जल्द से जल्द जन्म दाखले देनेकी व्यवस्था की जाये इसी विषय को लेकर निवेदन दिया गया