
( जिला स्तरीय शालेय फुटबॉल स्पर्धा के अंडर-14, अंडर-17 दोनों ही खिताब रहे अल् महमूद इंटरनेशनल स्कूल के नाम)
खेले जा रहे शालेय फुटबॉल जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्थानिक विद्यालय अल महमूद इंटरनेशनल स्कूल पांच मोरी अकोला दोनों ही वर्ग में अतिशय उत्तम कामगिरी करते हुए खिताब को अपने नाम किया है।
अंडर 14 संघ ने जिल्हास्तरीय शालेय फुटबॉल स्पर्धा का विजेता बना अल मेहमूद इंटरनॅशनल स्कूल,

जिल्हास्तरीय फुटबॉल शालेय स्पर्धा प्रतियोगिता के विजेता विजेता बन, विभागीय स्तर की प्रतियोगिता मे प्रवेश किया निश्चित..
अकोला के शास्त्रीय स्टेडियम में आयोजित जिल्हास्तरीय शालेय फुटबॉल टूर्नामेंट में अल महमूद इंटरनेशनल स्कूल की अंडर 17 टीम विजयी रहीं।
अल महमूद इंटरनेशनल स्कूल की अंडर 17 टीम ने समर्थ हायस्कूल अकोला को 4/0 से हराया और जिल्हास्तरीय शालेय स्पर्धा की विजेता बनी।
अल मेहमूद इंटरनॅशनल स्कूल विभागीय स्तर के शालेय प्रतियोगिता के लिए पात्र रहा।
टीम के खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय कोच अब्दुल अजीज और स्कूल व टीचिंग स्टाफ को दिया है। वहीं, स्कूल सचिव, स्कूल प्रिंसिपल और स्कूल हेडमास्टर ने छात्रों को उनकी सफलता के लिए विशेष रूप से बधाई दी है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।