अकोला कच्छी मेमन जमात की ओर से आज आधुनिक समस्याएँ एवं वृक्षारोपण विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया था स्थानिक के एम टी हॉल मोहम्मद अली चौक में,कच्छी मस्जिद के इमाम मुफ्ती सादिक अख्तर रिज़वी साहब की अध्यक्षता में हाफिज अकील मिजबाई साहब की प्रमुख उपस्थिति में कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन व कांग्रेस नेता डॉ अभय पाटिल, डॉ गुरमीत मल्होत्रा,मशहूर आर्किटेक्ट सोहेल खान,कच्छी मेमन जमात के अध्यक्ष जावेद जकारिया मौजूद थे अहलेसुन्नत जमात की मरकजी कच्छी मस्जिद के इमाम मुफ्ती सादिक अख्तर रिज़वी साहब ने बताया क़ुरान शरीफ में सूरज, वर्षा, पेड़ पौधों और पानी के विषय में बहुत कुछ कहा गया है.दुनिया के तक़रीबन सभी धर्मों में ऐसे-ऐसे सिद्धांत और कानून हैं,जो जीवन के हर मोड़ पर दिशा निर्देश देते हैं. इस्लाम भी ऐसा धर्म है जो जीवन के छोटे-छोटे मामलों में मार्गदर्शन करता है. पेड़ हमारे रोज़मर्रा के जीवन में बहुत से लाभ प्रदान करते हैं। वे स्वच्छ हवा को फ़िल्टर करते हैं, ताज़ा पीने का पानी उपलब्ध कराते हैं,जलवायु परिवर्तन को रोकने में मदद करते हैं, और पौधों और जानवरों की हज़ारों प्रजातियों के लिए घर बनाते हैं। हाजी यूसुफ पाकीजा वाला ने गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन जो की दावते इस्लामी की एक विंग है और इस समय देश भर में पौडे लगाने का काम बड़े पैमाने पर कर रही है ओर उस की जरूरत भी बतायी की इस वख्त दुनिया मे तापमान दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है खासतौर पर हमारे देश मे पौडे लगाना हम सब की जिम्मेदारी है डॉ अभय पाटिल ने पेड़ पौडे की अहमियत बतायी और आने वाले समय मे किस तरह से पेड़ पौडे लगा कर उनकी हिफाजत करना,डॉ मल्होत्रा ने अपनी बात शायरी में बतायी की पेड़ पौडे इंसान के जीवन में क्यों जरूरी है,यूनुस खान ने भी आज के हालात पर बात की,कच्छी मेमन जमात के अध्यक्ष जावेद जकारिया ने आज के हालात को देखते हुवे आधुनिक समस्याएँ एवं वृक्षारोपण की मोहीम चलाने की बात की कच्छी मस्जिद ट्रस्ट के मुट्वाली अज़ाज़ सूर्या ने 12 पौडे कच्छी मस्जिद में लगाने का इलान किया कार्यक्रम का संचालन हाजी असलम गाज़ी ने किया आभार प्रदर्शन गुलाम कादिर गाज़ी ने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए
हाजी यूसुफ पकीजावाला मुबालिग दावते इस्लामी,,गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन,अकोला प्रमुख अब्दुल कादिर गाज़ी,असलम गाज़ी,रिजवान गाज़ी,मंजूर इलाही,अहमद राजा ने काम किया कार्यक्रम में हाजी रफ़ीक भाई गाज़ी,हाजी अशरफ भाई गाज़ी,समीर भुरानी,फहद ठेकिया,फारूक गनोदवाला, एडवोकेट इल्यास शेखनी,शारिक डोकड़िया, हाजी सलीम गाज़ी,मुस्ताक रस्सिवाला,जावेद खान,वाहिद मुसानी,अतिख भाठारा,रफ़ीक जरियावाला, माजी नगरसेवक एनुअलहक कुरैशी कार्यक्रम में उपस्थित थे