नेशनल ढाबे पर पुलिस का छापा अवैध डीजल साठा सहित 5 लाख 31 हजार का मुद्देमाल जप्त दो पर अपराध दर्ज

अकोला 15 जुलाई 2024 को बालापुर आईपीएस गोकूलराज जी , सहायक पुलिस अधीक्षक , उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय को गुप्त जानकारी मिली पातुर पुलिस स्टेशन के हद में आनेवाले बोडखा नेशनल ढाबा पर कुछ।लोग अवैध रूप से पेट्रोल की बिक्री कर रहे है इस आधार पर बालापुर के आई पी एस गोकुलराज जी , ने अपने दल और पातुर पुलिस स्टेशन के थानेदार किशोर शेल्के ने अपने दलबल के साथ छापा कर एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक MH29 AT0048 कीमत लगभग 30000/-, 250 लीटर क्षमता के छह प्लास्टिक बैरल कुल 1500 लीटर डीजल और एक प्लास्टिक बैरल लगभग 20 लीटर डीजल कुल 1520 लीटर मूल्य 152000-/ रु. डीजल की, 250 लीटर क्षमता की तीन प्लास्टिक बैरल जिसमें कुल 750 लीटर पेट्रोल की कीमत 78750-/रु. पेट्रोल, घुलनशील दहनशील ईंधन को मापने के लिए 10 लीटर माप की कीमत लगभग 200-/ रुपये, बीस लीटर माप की लगभग 300-/ रुपये, एक प्लास्टिक चाळी और एक पुरानी प्रयुक्त प्लास्टिक कैन और एक प्लास्टिक पाइप कीमत लगभग 200-/ रुपये है / कुल 5,31450 रू का मुद्देमाल जप्त कर आरोपी 1) नवाज खान परवेज खान उम्र 23 साल, निवासी. चांद खॉ प्लॉट वाशिम बायपास अकोला., 2) मोहम्मद फरहान मोहम्मद रज्जाक उम्र 36 साल निवासी. रियाज़ कॉलोनी वाशिम बायपास अकोला के खिलाफ पातुर पुलिस स्टेशन मे अपराध क्रमांक 395/2024 बनाम धारा 287, 3(5) भा.द.वि. धारा 3, 7 ईसी एक्ट। एक मामला दर्ज किया गया है उक्त कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह आईपीएस अकोला के मार्गदर्शन मे की है

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW