
ग्राम खेट्रि ता. पातूर मे प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना अंतर्गत बनाए जा रहे रास्ते मे हो रही धांधली को उजागर करने का काम वहाँ के नागरिक और सरपंच ने मे-जुन 2023 मे किया। इस संबंध में पत्रकारिता भी बहुत हुई। लगाए आरोपों से नाराज़ होकर, ओबेरॉय कंस्ट्रक्शन ने सरपंच ज़हूर खान और पत्रकार नासिर शेख पर कलम 499 और 500 IPC तथा सार्वजनिक संपत्ति नुकसान प्रतिबंधक अधिनियम 1984 कि कलम 3 अंतर्गत FIR दर्ज किया गया। इस दाखल कि गयी FIR को पत्रकार नासिर शेख ने हाय कोर्ट, नागपुर मे अॕड.मोहम्मद अतिक ईकबाल और अॕड. एन झेड मिर्झा की मदद से चॅलेंज किया जिसपर बहेस सुनने के बाद हाय कोर्ट, नागपुर की दो रुकनी बेंच ने पोलिस को केस मे इजाज़त के बगैर चार्जशीट दाखल करने पर रोक लगाई तथा पोलिस और फिर्यादी को नोटिस जारी की।