जश्ने उर्स: हज़रत ख़्वाजा कुतुबे आलम हुसैनी के उर्स का आगाज 14 फरवरी से…

15 फ़रवरी को शाही संदल 16 फ़रवरी को कवाली का अजीमुश्शान प्रोग्राम

अकोला-सर्वधर्म,अमन-चैन और एकता का प्रतीक हज़रत ख़्वाजा कुतुबे आलम हुसैनी रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स का आगाज 14 फरवरी से होगा इस दौरान हज़रत ख़्वाजा कुतुबे आलम हुसैनी रहमतुल्लाह अलैह के दरगाह शरीफ पर जायरीन अपनी मन्नतों को पूरा करने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठे होंगे मुस्लिम समाज से ज्यादा आते है अन्य धर्म के जायरीन मजलापुर स्थित हज़रत ख़्वाजा कुतुबे आलम हुसैनी रहमतुल्लाह अलैह दरगाह न केवल मुस्लिम समुदाय बल्कि अन्य धर्म के लोगों के लिए भी आस्था और शांति सौहार्द्र का केंद्र माना जाता है। यहां होने वाले उर्स में कई राज्यों से भी श्रध्दालु अपनी मन्नते लेकर आते हैं।

उर्स 17 फरवरी तक चलेगा तीन दिनों तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

14 फरवरी को शाही ग़ुसल,परचम कुशाई श्रीमंत निलकंटेश्वरराव निळाजी पटेल गोणापुर इनके हाथों लहराया जायेगा।

15 फरवरी को बड़ी शानो शौकत के साथ शाही संदल निकाला जाएगा।

यह संदल ढोल नगाड़ों के साथ चादर निकाली जाएगी संदल मजलापुर गांव के प्रमुख मार्गों से टीपू सुलतान चौक जलालाबाद होते हुए दरगाह शरीफ पर संदल चादर पेश किए जाएगी इस संदल में सनातन धर्म प्रवक्ता देवी श्री कामाख्या ज्योती (मालवाप्रांत),डॉ विकास चौधरी (देवास),डॉ शरदकुमार कोठारी (उज्जैन),आनंद भाऊ डोंगरे श्री संत गोपालदास महाराज (इंदौर) श्री संत ईश्वरदास महाराज(अमरावती) आमदार रणधीर सावरकर,आमदार अमोल मिटकरी,आमदार नितिन देशमुख,असलम मियॉ साहब चिश्ती (अजमेर शरीफ),नाजिम अली साहब (ताजबाग नागपुर),शेख इमाम मौला बाबा भी मौजूद रहेंगे।

16 फ़रवरी को कव्वाली का अजीमुश्शान प्रोग्राम,और

17 फ़रवरी को कुल शरीफ (फ़ातेहा) रहेंगी आयोजक कमेटी अनवर बाबा (शिवणी) नासिर बावा हुसैनी (तारफैल) अकरम साहेब,शाकिर आलम खान,उर्फ राजू,सदर शेख करीम,माजी तंतमुक्त अध्यक्ष शेख नासिर,अय्याज मास्टर,नासिर सरकार,शेख इमाम,अनीस बाबा जाबीर बावा,शेख टीपू,शेख दानिश, अमानखा पठान,मुस्ताक बिल्डर सुलतान खान और जलालाबाद मजलापुर दापुरा के सभी धर्म के नागरिक व दरगाह पंच कमेटी आदि का समावेश है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW