अकोला कच्ची मेमन जमात ने किया एस पी का स्वागत
(समीर खान)
अकोला-देश में सभी समाज शांति से रहते हुए सामाजिक सदभावना कायम रखे ऐसी अपील जिला पुलिस अधीक्षक बच्चनसिंह ने की,अकोला कच्ची मेमन जमात द्वारा के एम टी हाल में आयोजित स्वागत समारोह में एस पी बोल रहे थे, जकी मिया नक्शबंदी की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस समारोह में नए शहर पुलिस उप अधीक्षक सतीश कुलकर्णी, मुफ्ती गुलाम मुस्तफा, हाफिज मकसूद, हाजी मुदाम भाई, पूर्व मंत्री अजहर हुसैन, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शौकतअली मिरसाहेब आदि मान्यवर मंच पर उपस्थित थे,
जिला पुलिस अधीक्षक बच्चनसिंह ने आगे कहा की जिले में सुचारू कारोबार के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने की जरूरत है, जिला पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम है इसमें नागरिकों ने पुलिस प्रशासन को सहयोग करना चाहिए, खास तौर से सोशल मीडिया का वापर सोच समझ कर किया जाना चाहिए इस में युवाओं ने ध्यान देना जरूरी है सभी समाज शांति व सदभावना से रहने में ही देश की और समाज की भलाई है ऐसा पुलिस अधीक्षक बच्चनसिंह ने बताया,
शहर पुलिस उप अधीक्षक सतीश कुलकर्णी ने इस अवसर पर बोलते हुए शहर में पुलिस नागरिकों की सहायता के लिए रहती है नागरिकों ने जिम्मेदारी से रहते हुए पुलिस को सहयोग करना चाहिए ऐसा उन्होंने कहा, पूर्व मंत्री अजहर हुसैन ,वरिष्ठ पत्रकार मिरसाहेब, मुफ्ती गुलाम मुस्तफा, जकी मिया नक्शबंदी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए, समारोह में अकोला कच्ची मेमन जमात की ओर से पुलिस अधीक्षक बच्चनसिंह व उप अधीक्षक सतीश कुलकर्णी का मेमन जमात के अध्यक्ष समाजसेवी जावेद जकरिया ने शाल, मोमेंटो, बुके देकर स्वागत किया, मुस्लिम बैद बिरादरी, मोमिन बिरादरी, कुरेश बिरादरी, गवली समाज, तेली, दाऊदी बोहरा समाज, रेड क्रॉस सोसायटी, उर्दू टीचर्स एसोसिएशन आदि की ओर से भी एस पी बच्चनसिंह का स्वागत किया गया, राष्ट्रीय स्तर पर खेल में अपनी प्रतिभा बताकर स्पर्धा जितने वाले खिलाड़ी गोपाल गणेशा, रेहान शाह, सूरज गायकवाड़,का एस पी साहब के हातो सत्कार किया गया, समारोह में उपस्थित सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक सुनील वायदंडे, रामदास पेठ पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक मनोज बहुरे का भी स्वागत किया गया,
कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन जावेद जकरिया ने किया, कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव प्रभाजितसिंह बछेर,राजकुमार मूलचंदानी,एड इलियास शेखानी, साबिर कमाल,प्रा हसन कामनवाले,पूर्व पार्षद फैयाजखान, अफसर कुरेशी ,मो फजल कुरेशी,मो फजलु पहलवान, रहमान बाबू , हाजी अनिक अहमद, शम्स तबरेज, यासीन बछाव, एजाज भाई, आसिफ महानवाले, तनवीर अहमद खान, वाहेद भाई, जावेद भाई, एनल हक कुरैशी, शब्बीर चौहान, मुन्नवर शेख, डा मो शोएब , हनीफ मलक, लतीफ खत्री, असलम गाजी,प्रा शरीक डोकड़िया, सुफियान डोकडिया, हकीम बंदूकवाला, युनुस बकाली, शकूर खान लोधी, इब्राहिम घानीवाला, वसीम खान, मो युनुस, शेख अहमद शेख मूसा, बंदे अली, असलम मंडप वाले, हैदर भाई, आदि के साथ समाज के सभी घटकों के मान्यवर लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे