अकोला प्रतिनिधि : इरशाद अहमद
अकोला-राज्य परिवहन सेवा निवृत्त कर्मचारी संगठन के सरचिटनिस स.य. विचारे द्वारा एसटी महामंडल से निवृत्त होने वाले कर्मचारी के विभिन्न प्रश्नों पर 29 जनवरी 2024 को आजाद मैदान मुंबई में निदर्शन आंदोलन का आयोजन किया गया था।
जिसके आंदोलन की जानकारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तथा महाराष्ट्र अध्यक्ष राज्य महामार्ग परिवार महामंडल को दी गई थी। जिसके चलते महाराष्ट्र के हर जिले में एसटी कर्मचारीयों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन किया।
जिसमें प्रमुख मांगे यह थी कि, अन्य राज्यों की तरह महामंडल के निवृत्त कर्मचारी के पति-पत्नी को सभी गाड़ियों में निशुल्क यात्रा की सहुलत दी जाए, चालकों का राजीनामा देने के बावजूद स्वेच्छा निवृत्ती गृहीत रखकर पास की सौलत दी जाए, आदि पासों की मांग के साथ सेवन निवृत्त कर्मचारियों की वैद्यकीय खर्च की प्रतिपूर्ति मंजूर होने के बावजूद भी तथा सरकार ने भी मंजूरी दी है उसे अमलबारी की जाए, एसटी कर्मचारीयो के बच्चों को 5% आरक्षण का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है उसे अब तक अमल में लाया नहीं गया है उसे अमल में लाया जाए आदि विभिन्न मांगे इस वक्त की गई।
अकोला में अपनी मांगों को लेकर बड़ी संख्या में निवृत कर्मचारियों का आंदोलन देखने को मिला। आंदोलनकारी ने अपनी मांगों का ज्ञापन विभाग नियंत्रक महाराष्ट्र राज्य महामंडल अकोला विभाग इन्हे अपनी मांगों का ज्ञापन सोपा।
अकोला राज्य परिवहन निरुत्त कर्मचारियों की संघटना द्वारा उनकी मांगों को पूरा करने की इस दौरान मांग की गई थी तथा आंदोलन की दखल लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे तथा उपाध्यक्ष व्यवस्थाकीय संचालक महाराष्ट्र परिवहन महामंडल मध्यवर्ती कार्यालय से की गई है।
आंदोलन में प्रादेशिक उपाध्यक्ष विजय साबले, अनिल भंगाले, दीपक वैष्णव, जयदेव तेलगोटे, अतुल पलपगार, अफसर भाई, देवानंद पाठक, संजय वैद्य, प्रसिद्ध की प्रमुख इरशाद अहमद, ज्ञानदेव इंगले आदि की प्रमुखता से उपस्थित थी।