गुफरान शेख (ता प्रतिनिधी)
मंगलवार 23 जनवरी को वंचित बहुजन युवा आघाड़ी के बार्सिटाकली तालुक अध्यक्ष अमोल जामनिक व महिला शहरध्यक्ष सुनीता धुरंधर एवं तालुका महासचिव अक्षय राठोड व ग्रामीणें की उपस्थिति मे थाना पुलिस निरिक्षक शिरीष खंडारे को निवेदन दिया गया। जिस मे यह कहां गया की बार्सिटाकाली तालुका के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में देशी- विदेशी, गावरान दारू, झन्ना- मन्ना, पता और पत्ते का डाव, ऑनलाइन मटका, कल्याण- मुंबई- वर्ली मटका, पेट्रोल , गुटखा पुडी गांजा अवैध खनन जैसी अवैध गतिविधियां चल रही है। जिसके कारण गांवों के बच्चे और युवा नशे के आदी हो गये हैं. इस नशे की लत की करण घरों मे हर दिन झगड़े हो रहे है जिससे महिलाओं का जीवन अस्त- व्यस्त हो रहा है। निवेदन देते समय महिला शहरध्यक्ष सुनीता धुरंधर , दादा राव दुर्योधन पवार पं.स सदस्य , ता उपाध्यक्ष सुरज इंगळे , प्रसिद्धी प्रमुख रक्षक जाधव, राजकुमार आडे, सनी धुरंधर व अन्य वंचित बहुजन युवा के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों उपास्थित थे।
अवैध कारोबार करने वाले धंधेबाजों को पुलिस प्रशासन का भी खौफ नही है इन धंधेबाजों ने आम लोगों में दहशत फैला रखी है। की पुलिस हमारा कुछ नहीं कर सकती।
पुलिस प्रशासन जल्द ही तालके के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में अवैध रूप से चल रहे धंधों पर करवाई कर रोक लागाए यदि अवैध व्यवसाय बंद नहीं किए गए तो वंचित बहुजन युवा आघाड़ी पुरजोर विरोध करेगी, कानून व्यवस्था बिगड़ी तो प्रशासन इस का जिम्मेदार रहगा।
सुनीता धुरंधर
वं.ब.यु.आ महिला शहरध्यक्ष बार्सिटाकली
तालुके मे अवैध रूप से धंधा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कि जाएगी। इस अवैध करोबार को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को गांव वासीयों के सहकार्य की जरूरत है हाल ही मे ग्राम सकरविरा मे गांव वासियों की जागरूकता के कारण एक बड़ी कारवाई कर दारु बंद की गई. जल्द ही जन जागृति माहिम चलाकर अवैध धंधे करने वालों पर कारवाई कर रोक लगाई जाएगी.