आज 22 जनवरी 2024 को भारत सहित पूरा अकोला, जय श्री राम के नारों से गुंजा उठा, लाखों लोग सड़कों पर उतरे जिस के कारण दिवाली का वातावरण निर्माण हो गया था।
सोमवार 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रभु श्री रामचंद्र की मूर्ति की प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में की गई.
बता दे कि भारत देश सहित अकोला शहर में अत्यंत उत्साह के साथ ऐतिहासिक राम प्रतिष्ठा का पर्व मनाया गया.
इस गौरव प्रत्येक घर में दीपक जलाकर और आतिशबाजी करते हुए इस उत्सव को मनाया गया. इस ऐतिहासिक समय को साक्षी करने के लिए शहर के प्रत्येक मार्ग पर भगवा ध्वज, बैनर और झांकियां प्रस्तुत की गई थी. जिसके दर्शन करने के लिए लाखों लोग दर्शन करने के लिए घरों से बाहर निकले थे. प्रत्येक व्यक्ति जय श्री राम के नारे लगा रहा था. जिसके कारण पूरे वातावरण में उत्साह का माहौल निर्माण हो गया था.
अकोला के श्री राजराजेश्वर मंदिर, बड़ा राम मंदिर सहित सभी मंदिरों में विशेष प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए थे. शाम ढलते ही प्रत्येक नागरिक ने अपने घरों को दीपक से सजाकर आतिशबाजी की और दीपावली के समान पर्व मनाया.
22 जनवरी 2024 सोमवार को पूरे अकोला शहर में श्री राम के जयकारे लगते रहे. जिसकी वजह से पूरा वातावरण राम की भक्ति में डूब गया था. प्रत्येक चौराहे पर झांकी प्रस्तुत कर नागरिकों को प्रसाद का वितरण किया जा रहा था इसके अलावा प्रभु श्री राम के भजन सुना जा रहे थे.