अकोला ,दक्षिण मध्य रेलवे आरपीएफ के मुस्ताक अहमद व जीआरपी अर्चना गाड़वे की संयुक्त कार्रवाई के तहत नांदेड़ रेलवे पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ट्रेन नंबर 12485 हुजूर साहब नांदेड़ गंगानगर एक्सप्रेस में एक संदिग्त व्यक्ति के होने की जानकारी मिली जिसके आधार पर अकोला रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर तीन पर जब यह गाड़ी रुकी तो पहले से वहां मौजूद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया व ट्रेन से संदिग्त्त को ढूंढने में सफलता प्राप्त हुई इस घटना के बाद थोड़ी देर के लिए रेलवे स्टेशन पर हड़कम मच गया था अफवाह का बाजार गर्म हो गया कि अकोला रेलवे पुलिस ने आतंकवादी को पकड़ा है जब इस मामले में हमने जीआरपी पुलिस से जानकारी प्राप्त की आर पी एफ के थानेदार अर्चना गाडवे ने जानकारी दी कि पंजाब से यह हत्या करके भागा हुआ संधिक्त है जिसे नांदेड़ पुलिस के आदेश के बाद अकोला में पकड़ा गया इस संदिग्ध का नाम योगराज सिंह उम्र 22 साल रह वासी गांव मियापुर जिला तरन तारन पंजाब का है