गुफरान शेख (ता.प्रतिनिधी )
बार्सिटाकली
गुरुवार 11 जनवरी को बार्सिटाकली तालुका व शहर शिवसेना उदय गुट के तालुका अध्यक्ष गजानन मानतकर व शहर अध्यक्ष उमेश राउत की प्रमुख उपास्थिती मे एक घंटे के लिए शांति पुर्वक तरीके से रास्ता रोक केंद्र सरकार व्दारा हिट एंड रन कानून मे हुए प्रावधानों के खिलाफ जाहिर निषेध कर नारेबाज़ी कि गई। यह कानून कई सामान्य गरीब वाहन चालकों की जान ले लेगा. क्योंकि आम ड्राइवर कम वेतन पर काम करते हैं. अगर वे अनजाने में हिट एंड किल मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 10 साल की सज़ा और 7 लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है..देशभर में अलग अलग राज्यों मे वाहन चालकों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन दिखाई दे रहा है केंद्र सरकार ने ‘हिट एंड रन’ एक्ट में कुछ सख्त प्रावधान किए हैं। इसके ख़िलाफ़ हर जगह वाहन चालकों में गुस्से की लहर है. इस कानून के खिलाफ महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है वहीं इस आंदोलन के कारण दैनिक यातायात काफी हद तक बाधित हो गया. जिसके कारण मांहगाई के बड़ते हुए दाम गरिबों की कमर तोड़ते दिखाई दे रहे है इस कानून को जल्द रद्द किया जाए वरना बार्सिटाकली शिवसेना व्दारा तीव्र अंदोलन करने चेतावनी दी गई। इस अवसर पर गोपल भटकर , शेख मंताज़ीर , वासिम शेख, नसिरोद्दिन, सैय्यद वाजीद, मसियोंद्दिन काज़ी, अयाज़ खान, विठ्ठाल भाई, शिवसेना के पदधिकारी व कार्यकर्ता एवं वाहन चालक संघटना के वाहन चालक बड़ी संख्या में मौजूद थे!