सजिद पठान ग्रुप की और से कच्छी समुदाय का ओबीसी शासन परिपत्रक निकलने पर जावेद ज़कारिया का किया गया सत्कार

कच्छी मेमन समाज संघर्ष समिति का प्रयास हुआ सफल

महाराष्ट्र राज्य में निवासी कच्छी समाज को गत कही वर्षो से कास्ट वैलिडिटी की जटिल प्रक्रिया के कारण भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।इस बात ध्यान में रखते हुए संपूर्ण राज्य के कच्छी मेमन समाज द्वारा संघर्ष समिति का गठन कर हाजी मो युसुफसेठ पुंजानी का अध्यक्ष और समाजसेवक जावेद ज़कारिया का उपाध्यक्ष पद पर चयन किया गया।कच्छी मेमन समाज संघर्ष समिति के शिष्टमंडल ने राज्य के उपमुख्यमंत्री मा. अजीतदादा पवार को 6 दिसंबर को ज्ञापन सौंपकर कर कास्ट वैलिडिटी प्रक्रिया सरल कर इस विषय निकाले गए शासन शुद्धिपत्रक के अनुसार कास्ट वैलिडिटी प्रक्रिया को अंजाम देने की मांग की गई।

अन्यथा 14 दिसंबर को नागपुर अधिवेशन में समाज की और से एक बड़ा धरना प्रदर्शन किया जायेगा मा.अजीतदादा पवार ने केवल दो दिन में इस मांग को गंभीरता से लेते हुए उचित आदेश पारित कर कच्छी मेमन समाज की कास्ट वैलिडिटी समस्या को हल कर दिया जिस की वजह से नागपुर का धरना प्रदर्शन रद्द कर दिया गया शासन परिपत्रक भी ऑनलाइन इतर मागास बहुजन कल्याण विभाग ने 12 दिसंबर को कर दिया |


इस प्रयास के लिए कच्छी मेमन समाज संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष कच्छी मेमन जमात अकोला के अध्यक्ष समाजसेवक जावेद ज़कारिया का आज फिरदौस कॉलनी के हॉल में सजिद पठान ग्रुप की और से सत्कार किया गया इस सत्कार में जावेद ज़कारिया ने सभी का शुक्रिया अदा किया और कच्छी मेमन समाज संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारियों की मेहनत से कामयाबी हासिल होने की बात कही इस सत्कार कार्यक्रम में मन्नान खान पहेलवान, सजिद खान पठान मा विरोधी पक्ष नेता, मा नगर सेवक मोहम्मद इरफान, मोइन खान उर्फ मंटू , गुड्डू पठान, सरदार खान , फिरोज गवली ,सर, इरफान कासनी , गुड्डू सेठ, रहीम भाई कासनी, हाजी अशरफ गाजी, रहमान बाबू भाई, इलियास भाई मेमन,कादर भाई मेमन , सैयद शहजाद, अकील भाई इरफान पुंजनी, शकील भाई M R ,,,,

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW