जीआरपी कर्मी गौतम शिरसाट की सतर्कता से यात्री की जान बची

समीर खान (ज़िला प्रतिनिधि)

अकोला:- महापरिनिर्वाण दिन पर रेल विभाग की ओर से यात्रियों की सुविधा की ओर देखते हुए मुंबई जाने तथा वापस आने वाले अनुयायियों के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है । ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कुछ दिशा निर्देशों की पालन करने के लिए कहा जाता है लेकिन यात्री इन आदेश की ओर अनदेखी कर अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं । यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग की ओर से जवानों को तैनात किया जाता है । बडनेरा रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिस कर्मचारी गौतम शिरसाट की सूझबूझ के चलते एक 62 वर्षीय यात्री की जान बच गई ।

मुंबई से नागपुर के लिए ट्रेन क्रमांक 02155 प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर आकर रुकी थी । इस ट्रेन से यात्रा कर रहे नागपुर निवासी 62 वर्षीय हरिसिंह देवसिंह रेहनेवाल प्लेटफॉर्म पर चाय पीने के लिए नीचे उतरे थे । चाय पीने के दौरान ट्रेन अपने आगे के गंतव्य की ओर रवाना हो रही थी ट्रेन को चलती देख वृद्ध ने जल्दबाजी में चढ़ने का प्रयास किया किंतुट्रेन ने गति पकड़ ली थी इसी बीच वृद्ध का हाथ प्रवेश द्वार के हैंडल के फंस जाने के कारण वह तकरीबन 50 फीट घसीटते हुए ट्रेन के साथ जा रहे थे यह नजारा देखकर वहां पर तैनात पुलिस कर्मचारी गौतम शिरसाट ने दौड़ लगाते हुए जोर से चिल्ला रहे थे की चेन पुलिंग करो चेन पुलिंग करो, पुलिस कर्मचारियों की आवाज सुनकर गार्ड ने तत्काल आकस्मिक ब्रेक लगा दिए जिसके चलते ट्रेन कुछ दूर जाने के पश्चात रुक गई । पुलिस कर्मचारी गौतम सिरसाट की सतर्कता के चलते एक वृद्ध की जान बच गई । बता दे की विगत दो माह पूर्व रेलवे स्टेशन पर पुलिस कर्मचारी गौतम सिरसाट ने ऐसे ही एक परिवार की जान बचाने में सफलता प्राप्त की थी ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW