अली पब्लिक स्कूल, बालापुर में विद्यार्थियों के लिऐ आरोग्य शिबीर का सफलतापूर्वक आयोजन।

बालापुर (जी अकोला)
दी ४ दिसंबर २०२३
स्थानीय राज़ माइनॉरिटी एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित अली पब्लिक स्कूल में जहां ऐक तरफ विद्यार्थियों को उचित शिक्षा पहुंचाने के प्रयास किये जा रहे हैं वहीं बच्चों के स्वस्थ पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है।इसी उपलक्ष में दी ४ दिसंबर २०२३ को स्कूल में जनरल मेडिकल चेक अप कैंप का आयोजन किया गया था जिस में डॉ फैयाज हुसैन, डॉ शोएब खान, डॉ हाशिर उद्दीन ज़ाहिद ने सभी विद्यार्थियों का मेडिकल चेक अप किया।


इस अवसर पर ऐक विषेश कार्यकर्म का आयोजन भी स्कूल के प्रांगण में किया गया जिसमें मेडिकल कैंप में आए हुऐ सभी डॉक्टर्स का स्वागत स्कूल मैनेजमेंट की और से किया गया साथ ही महीने का प्रशंसा कार्यक्रम भी इसी अवसर पर आयोजित कर के विद्यार्थियों और शिक्षकों को मान्यवरों के हाथों सम्मानित किया गया।
स्कूल की मुख्याधिपका अंबर काज़ीम ने स्कूल में चल रही विभिन्न शैक्षणिक और सांस्कृति गतिविधियों के बारे में बताया और कार्यकर्म के उद्देश्य से अवगत कराया।


इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष तौसीफ उर रहमान सर, डॉ ज़ुबैर नदीम,मोहम्मद मुज़म्मिल भी प्रमुखता से उपस्थित थे।
सभी मान्यवरों और डॉक्टर्स ने स्कूल में चल रही विभिन्न गतिविधियों की खूब प्रशंसा की।
कार्यकर्म का संचालन सुमैया तसनीम और आभार प्रदर्शन तौसीफ सर ने किया।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की मुख्याधिपिका अंबर काजिम के साथ फिरदौस जमाल,हुमैरा फिरदौस, अफीफा यास्मीन,शाजिया परवीन,शहज़ीन मेहरा,रिजवाना परवीन,जवेरिया कायनात, इफ़त जमाल,मेहविश परवीन,रजिया जावेद,सुमैया तसनीम,रिजवान अहमद, तलत अहमद, रेहाना बाजी,कमर बाजी और नाहिद बाजी ने प्रथम प्रयास किऐ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW