अल्पसंख्यक संस्थाओं और अधिवक्ताओं की सभा सफलतापूर्वक सम्पन्न।
अकोला (दी १६ नवंबर २०२३)
महाराष्ट्र माइनॉरिटी ऐन.जी.ओ.फोरम (MMNF) पिछले कई वर्षों से अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए सामाजिक कार्य कर रहा है।अल्पसंख्यक विकास जनजागृति अभियान के तहत २ अक्टूबर से २३ नवंबर २०२३ तक फोरम के संस्थापक अध्यक्ष जाकिर हुसैन शिकालगर राज्य के दौरे पर हैं।
इसी संदर्भ में १४ नवंबर २०२३ को वह अकोला पहुंचे।
फोरम के राज्य सदस्य प्रा मोहम्मद रफीक और जिल्हा अध्यक्ष डॉ जुबेर नदीम द्वारा अकोला के सभी सामाजिक संस्थाओं और अधिवक्ताओं की सभा का आयोजन स्थानीय रोटी बैंक सेंटर,मोमिनपुरा में किया गया।
इस कार्यक्रम में हाईकोर्ट के प्रसिद्ध अधिवक्ता एडवोकेट अमीन सोलकर साहब (मुंबई) भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे जबकि अधि अनिस अहमद,अधि खुर्शीद अली,अधि मोहम्मद आदिल,अधि हारिस काज़ी,अधि इलियास शेखानी,अधि शोएब इनामदार,अधि उजैर अहमद सहित अकोला शहर के कई अधिवक्ता और सामाजिक वा शैक्षणिक संस्थाओं के पदाधिकारी चांद भाई,वकार भाई,मोहसिन अमीन,मोहसिन अली,इमरान सर आदि इस कार्यकम में उपस्थित रहे।
अधि अमीन सोलकर (हाईकोर्ट,मुंबई) ने कार्यकर्म में उपस्थित अधिवक्ताओं का मार्गदर्शन करते हुऐ कहा की अल्पसंख्यक समुदाय की तरक्की के लिऐ अधिवक्ताओं की बहुत अहम भूमिका है जिसके लिऐ हमें एकजुट होकर काम करने की जरूरत है।
अपने अध्यक्षीय भाषण में जाकिर शिकलगार साहब ने महाराष्ट्र माइनॉरिटी एनजीओ फोरम द्वारा किए जा रहे कार्यों पर रोशनी डालते हुऐ कहा की अल्पसंख्यक अधिकारों को हासिल करने के लिऐ हम संविधानिक लड़ाई शुरू रखेंगे और हमारी मुख्य मांगो को राज्य सरकार से मनवाने के लिऐ १४,१५ दिसंबर को अधिवेशन के दौरान नागपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही १७,१८ दिसंबर को नागपुर में अल्पसंख्यक संस्थाओं की राज्यस्तरीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जायेगा और अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर सरकार से विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की जायेगी।
इस राज्यस्तरीय कांफ्रेंस में भाग लेने की अपील भी सभी संस्थाओं के पदाधिकारीयों से की गई।
कार्यकर्म का संचालन डॉ जुबेर नदीम और आभार प्रदर्शन प्रा मोहम्मद रफीक ने किया।