हाल ही में हुई 17 से 20 अक्टूबर को जिल्हास्तरीय शालेय बॉक्सिंग स्पर्धा में उड़ान बॉक्सिंग अकैडमी के अंडर -14 में 30 -32 वजन गट में अल्बक्ष सलीम नीमसुरवाले, 32 – 34 वजन गट में समीर चौधरी , 34 से 36 वजन गट में मोहम्मद साद मोहम्मद मो.अय्यूब ,और अंडर 17 में 70-75 वजन गट में सोहिल खेरू रेघिवाले , अंडर 19 में 48- 50 वजन गट में सोहिल मन्ना गौरवे 70-75 मोईन खेरू रेघीवाले इन सभी ने सुवर्ण पदक प्राप्त किया । महेबूब शब्बीर कादरी, नौशाद बंसी चौधरी, शोएब जावेद लंगे इन्होंने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। और फराज अमीर मुन्नीवाले, फैजान कासम मंतुवाले, अजमत इस्माईल नोरंगाबादी, कांस्य पदक प्राप्त किया ।यह सभी बच्चे नायगांव जैसे स्लेम इलाके के बच्चे हैं
इनकी की इस कमियाबी पर शेख फरीद सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शेख फरीद साहब , अकोलाजील्हा व शहर यूनिफाइट संगठना के अध्यक्ष जावेद खान पठान साहब , सामाजिक कार्यकर्ता जमीर भाई बर्तनवाले साहब ,फिरोज गवली साहब , आसिफ भाई, सलीम नीमसुरवाले, बंसी चौधरी , कासम मंतुवाले , आमिर मुन्नीवाले ,अहमद कादरी , शेख चांद साहब, शिवाजी विद्यालय मुख्य शाखा के शारीरिक शिक्षक मिलिंद लांडगे सर और उड़ान बॉक्सिंग अकैडमी के संचालक व कोच शेख एजाज़ सर और सभी नायगांव वासियों ने उनकी कामयाबी की सराहना की और 29 से 31अक्टूबर होनेवाली अमरावती विभागीय शालेय बॉक्सिंग स्पर्धा के लिए मुबारकबाद दी