बालापुर,(जील्हा अकोला)
दी २१ अक्टूबर २०२३..स्थानीय राज़ माइनॉरिटी एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित अली पब्लिक स्कूल,बालापुर में पाठ्यक्रम के साथ साथ विविध पाठ्येतर गतिविधियों द्वारा विद्यार्थियों को उचित शिक्षा पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी उपलक्ष में स्कूल के परिसर में नन्हे छात्र और छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
सभी विद्यार्थियों ने एक एक पौधा लगाकर उसको पुषिपित व पल्लवित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्कूल के टीचर्स द्वारा बच्चों को वृक्षारोपण के लाभ और ज़रूरत बताई गई साथ ही अपने अपने घरों पर एक एक पौधा लगाने और समाज को इसके प्रती जागरूक करने का आवाहन किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के सचिव डॉ जुबेर नदीम ने विद्यार्थियों को बताया की वृक्षारोपण एक प्रकार का दान भी है जिससे हम समाज के बहुत से लोगों की उनके जीवन को बचाने के लिऐ मदद कर सकते हैं। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की मुख्याधिपिका अंबर काजिम के साथ टीचर्स हुमैरा फिरदौस, अफीफा यास्मीन,शाजिया परवीन, शहज़ीन मेहरा, फिरदौस जमाल, रिजवाना परवीन,जवेरिया कायनात, इफ़त जमाल,मेहविश परवीन,रजिया जावेद,सुमैया तसनीम,रिजवान अहमद, तलत अहमद, रेहाना बाजी,कमर बाजी और नाहिद बाजी ने प्रथम प्रयास किऐ।