गुडू के साथ समीर खान की रिपोर्ट
स्थानीय अकोट फैल थाना अंतर्गत आने वाले वल्लभनगर परिसर में एक हिरण घायल अवस्था में उपसरपंच अजय गजानन डाबेराव इन्हें दिखाई दिया। इसके बाद हिरण को तुरंत अकोट फैल पुलिस के सहयोग से वन विभाग को सपोर्ट किया गया। आपको बता दे की वल्लभनगर से अकोला की ओर आ रहे उप सरपंच अजय इन्हें सड़क पर बड़ी संख्या में गर्दी दिखाई दी। इसके बाद क्षउन्होंने पास जाकर देखा तो हिरण घायल अवस्था में दिखाई दिया उन्होंने उसे एक खेत में ले जाकर तत्काल अकोट फैल पुलिस से संपर्क किया इसके बाद फौरन अकोट फैल पुलिस स्टेशन के थानेदार चंद्रशेखर कडू अपना वाहन लेकर वहां पहुंची इस वक्त थानेदार चंद्रशेखर कडू समेत अकोट फैल पुलिस थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा और हिरण को समय वाया ना करते हुए तत्काल उपचार हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया गया। इस प्रकार अकोट फाइल पुलिस के कर्मचारी प्रशांत इंगले,असलम शाह,संतोष चिचोड़कर,ड्राइवर खंडारे तथा उपसरपंच की तत्परता से एक हिरण की जान बचाने में उन्हें बड़ी सफलता मिली है। इस हिरण पर उपचार वन विभाग द्वारा किया जा रहा है।