आझाद पत्रकारिता को दबाने की कोशिश-कुमार केतकर

न्यूज क्लिक संस्था के पत्रकारों पर कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण पूर्व पत्रकार कुमार केतकर ने मोदी सरकार पर पत्रकार परिषद मे साधा निशाना

अकोला- पूर्व सीनियर पत्रकार व राज्यसभा मेंबर कुमार केतकर ने न्यूज क्लिक संस्था से जुडे पत्रकार अभिसार शर्मा समेत दूसरे पत्रकारों पर ईडी द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा की. इसके साथ ही कुमार केतकर ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. केतकर ने कहा कि सरकार आने वाले २०२४ के चुनाव के नतीजे का आकलन कर चुकी है यही कारण है कि अब देश की मीडिया और विपक्ष की आवाज को पुरजोर तरीके से दबाने की कोशिश की जा रही है. केतकर ने तमाम पत्रकारों से ईडी द्वारा इस कार्रवाई की निंदा करने के साथ-साथ इसका विरोध करने की अपील की है.
कुमार केतकर अकोला दौरे पर आए हुए थे इस दौरान सर्किट हाउस मे आयोजित पत्रकार परिषद मे पत्रकारों को संबोधीत कर रहे थे।


पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कुमार केतकर ने भविष्यवाणी की है कि नरेंद्र मोदी की अगवाई में बीजेपी को २०२४ में बहुमत नहीं मिल पाएगा, बल्कि बीजेपी सरकार बनाने में भी नाकाम साबित होगी. जबकि कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के दूसरे घटक दल सरकार बनाने में सक्षम नजर आ रहे हैं. उन्होंने अलग-अलग राज्यों का ब्युरा देते हुए इंडिया गठबंधन के चुनाव जीतने के कारण गिनवाई. इस दौरान कांग्रेस और वंचित बहुजन आघाडी की गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर कुमार केतकर ने कहा कि प्रकाश आंबेडकर की तरफ से बहैसियत अध्यक्ष कोई आधिकारिक प्रस्ताव कांग्रेस के सामने पेश नहीं किया गया है.


जो कुछ भी अब तक बातें हुई है वह वांछित के प्रवक्ताओं द्वारा की गई है. यदि प्रकाश आंबेडकर कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहते है तो उन्हें कांग्रेस के अध्यक्ष के साथ खुद वार्तालाप करना चाहिए.महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को कितनी सिट मिलेगी इस सवाल पर केतकर ने कहा कि तीनो दलों को अगर १६-१६ सीट्स शेयरिंग फार्मूला के तहत मैदान में उतर जाए तो कांग्रेस ८ से १२ सेट आसानी से महाराष्ट्र से जीत सकती है.

अन्य पर भी हो सकती है कार्रवाई
काँग्रेसके राज्यसभा सदस्य,पद्मश्री कुमार केतकर विगत दो दिन से जिले मे संवाद सभा ले रहे हैं, उन्होंने बुधवार को अकोला के विश्राम गृह मे आयोजित पत्रकार परिषद मे अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की, हाल ही मे न्युजक्लिक पर की गई कार्रवाई यह निंदनीय है। २०१४ से केंद्र मे भाजपा सत्ता मे आई तब से वह बोलने पर तथा आझाद पत्रकारीता करनेवालो पर कार्रवाई कर रही है।न्युज क्लिक पर कार्रवाई कभी ना कभी होनेवाली ही थी। किंतू बाकीयों पर भी हो सकती है।वायर भी सरकार के निशाने मे है देखा जाए तो वायर पर एक बार कार्रवाई हुई भी है। २०२४ के चुनाव के पहले जितने भी आझाद बोलनेवाले तथा पत्रकारीता करनेवाले उनको दबाना आवश्यक लग रहा है ऐसा कुमार केतकर ने कहा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW