डंपिंग ग्राउंड पर मृत्य फेके गए सुववरो का प्रकरण मनपा पहोंचा।
इस प्रकरण की चौकसी कर संबंधित लोगो पर कारवाही कर दोबारा इस प्रकार की कोई घटना घटित नही होगी: आयुक्त
2 अक्टूबर को जब देश स्वच्छता अभियान पर साफ सफाई कर रहा था तो वहीं कोई इस अभियान की धज्जियां उड़ा रहा था अकोला के डंपिंग ग्राउंड पर मरे हुए दर्जन भर से भी ज्यादा डुक्करो को लाकर फेका गया जिसके कारण परिसर में एक भयानक बदबू फैल चुकी थी डंपिंग ग्राउंड के समिप प्रभाग क्रमांक एक की बड़ी बस्ती नयागांव आती है और सैकड़ो लोग इस रास्ते से आवा जावाही करते हैं इन मरे हुए जानवरों को फेक्कर नागरिकों के स्वास्थ से खिलवाड़ करने के निषेध में अकोला एमआईएम ने मनपा में दस्तक दी और मनपा आयुक्त कविता द्विवेदी से मुलाकात की और डंपिंग ग्राउंड के प्रकरण को सामने रखा जिसमें मनपा आयुक्त कविता द्विवेदी ने आश्वासन दिया कि भविष्य में इस प्रकार की घटना ना घटे इस पर पूरा ध्यान दिया जाएगा और इस मामले की साकोल चौकसी कर के संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।अकोला एमआईएम ने मनपा को चेतावनी दी की भविष्य में अगर इस प्रकार की घटना घटती है तो अकोला एमआईएम उन मृत्य जानवरों की अंतिम विधि मनपा में करेगी निवेदन देते समय आसिफ अहमद खान,इरफान खान,तनवीर अहमद खान,अब्दुल नासिर,शेख अहमद,शेख हमजा शेख रफीक आदि मौजूद थे