२ अक्टूबर २०२३।
बालापुर (जी अकोला): स्थानीय राज़ माइनॉरिटी एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित अली पब्लिक स्कूल, बालापुर में विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने के साथ उनका ओवरऑल डेवलपमेंट हो सके इसलिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इस शैक्षणिक वर्ष में भी स्कूल की कल्चरल कमिटी द्वारा हैंड राइटिंग प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता,हिंदी दिवस पर हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता,फ्लावर और ग्रीटिंग कार्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
रबी उल अव्वल के महीने में सीरत उन नबी (सलल्लाहो अलैहि वसल्लम) पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन २१ सितंबर से २ अक्टूबर के बीच किया गया जिसमें सीरत उन नबी (सलल्लाहो अलैहि वसल्लम) पर भाषण प्रतियोगिता, नात प्रतियोगिता,अज़ान और कीरत प्रतियोगिताओं का समावेश है।
स्कूल की प्रिंसिपल अंबर काज़ीम ने बताया की पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा करने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिऐ स्कूल में हर साल विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिसकी वजह से साल भर विद्यार्थियों और पैरेंट्स में बड़ा उत्साह देखने को मिलता है। पिछले सप्ताह इन सभी प्रतियोगिताओं में पहला,दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इन प्रतियोगिताओं में मौलाना इस्माइल साहब,मुफ्ती वसीम साहब,मुफ्ती मुशीर साहब, डॉ अतीक उर रहमान,संस्था अध्यक्ष तौसीफ उर रहमान सर और डॉ जुबेर नदीम मुख्य अतिथि उपस्थित रहे जबकि कारी अबुबकर,मुफ्ती अतहर,हाफिज महफूज,हाफिज रिजवान, डॉ अर्शिया खान,राहत अंजुम और महजबीन खानम बाजी ने जज की भूमिका निभाई।
सभी मान्यवरों ने स्कूल में चल रहे शैक्षणिक वा सांस्कृतिक कार्यों को सराहते हुऐ टीचर्स और स्कूल मैनेजमेंट की खूब प्रशंसा की।
इन प्रतियोगिताओं के आयोजन में काशिफ कामरान सर, फ़िरदौस जमाल मैडम के साथ कल्चरल कमिटी के पदाधिकारी और टीचर्स सुमैया तस्नीम,रिजवाना परवीन, हुमैरा फिरदौस,जवेरिया कायनात, शाहज़ीन मेहरा, इफ़त जमाल, अफीफा यास्मीन,मेहविश परवीन,शाजिया परवीन,रजिया जावेद,रिजवान अहमद और तलत अहमद ने प्रमुख भूमिका निभाई।