बार्सिटाकली पुलिस स्टेशन मे गणेश विर्सजन बड़े उत्साहित दिखाई दिए पुलिसकर्मी

गुफरान शेख ता. प्रतिनिधि बार्सिटाकली

बार्सिटाकली पुलिस स्टेशन मे सोमवार 2 अक्टूबर को पुलिस स्टेशन मे सभी पुलिस कर्मीयों व शहर के नागरिकों ने भी बड़े उत्साहित होकर गाजे बाजे के साथ गणपत्ती बाप्पा को विदाई दि। और गणपती बाप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना के नारे भी लगाए गए। जिसके बाद पुलिस स्टेशन मे भंडारे का भी आयोजन किया गया था। जिसमे थाने की महिला व पुरुष पुलिस कर्मचारियों उपस्थित थे।

पुलिस की बात की जाए तो गणेश चतुर्थी से लेकर गणेश विर्सजन तक शहर व गांव मे लगाए गए पुलिस बंदोबस्त मे वेस्त रहते है पुलिसकर्मीयों के पास खुद त्यौहार मनाने के लिए समय नही रहता।

नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस रात दिन अपने कार्य मे जुटी रहती है ताकी किसी भी तरह की कोई घटना ना घटे पुलिस कर्मीयों के कार्य की बात की जाए तो कोरोना काल मे सबसे बड़े योद्धा पुलिस ही थी।

जो अपनी जान पर खिलकर अपने परिवार से दूर रहकर लोगों के स्वास्थ की फ्रिक मे रात दिन कार्य करती रही इसी के चलते इस तरह के कार्यक्रमो की अवश्यकता बहुत जरूरी है ताकी हमारी हमेशा सुरक्षा करने वाली पुलिस भी अपनी जिंदगी में हर त्यौहार का आनंद अपने दोस्तों और परिजनों के साथ त्यौहार का आनंद लें!

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW