गुफरान शेख ता.प्रतिनिधी बार्सिटाकली
बार्सिटाकली. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वी जयंती से पहले रविवार 1 अक्टूबर को देशभर मे स्वच्छता ही सेवा अभियान को हर शहर व गांव मे सुबह एक घंटा श्रमदान कर ‘ स्वच्छता अभियान चलाएं जाने की अपील पीएम ने की जिसके चलते देशभर के नेताओं, मंत्रीयों , से लेकर अधिकारीयों तक हाथों मे झाड़ू लेकर साफ सफ़ाई करते हुए नज़र आए
इस अभियान के अंतर्गत बार्सिटाकली शहर मे भी नगर पंचायत की ओर से श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश एवं जन जागरूकता लाने के लिए ठिक सुबह 10 बजे के समय शहर के ग्रामीण अस्पताल , तहसिल कार्यालय,पंचायत समिती, भीम वाटिका समेत अन्य कार्यालय की साफ़ सफ़ाई के कार्य झाड़ू लगाकर किए गए।
जिसके चलते शहर के मुख्य मार्गों से पैदल चलकर शहर के नागरिकों को स्वाच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश नगर पंचायत के कर्मचारियों ने दिया .इस दौरन तहसिलदार दिपक बाजड़ ने भी इस अभियान के चलते तहसिल कार्यालय मे झाड़ू लगाकर श्रमदान किया। झ्स कार्यक्रम का उद्देश्य अपने आस व घर की साफ सफाई करते हुए बिमारियों से बचना है।
इस अवसर शहरवासी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन,न.पं के अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छता दीदीयां एवं समस्त वार्डवासियों ने शहर की स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देते हुए स्वच्छता का संदेश दिया