गुफरान शेख ता.प्रतिनिधी बार्सिटाकली
बार्सिटाकली शहर मे स्थित बाबासाहेब धाबेकर विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय मे रविवार 2 अक्टूबर को हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और हमारे देश के पूर्व पंतप्रधान लाल बहादुर शास्त्री जी इन महापुरुषों की जयंती मनाई गई।
आपको बतादे के सत्यमेव जयते और जय जवान जय किसान यह दो नारे बहुत ज्यादा मशहूर है सत्यमेव जयते यह नारा सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों का प्रतीक है और इस नारे का अर्थ सत्य की जीत होती है ऐसा होता है और जय जवान जय किसान भारत का एक प्रसिद्ध नारा है यह दो नारे हमारे देश के दो महापुरुषों के जरिए कह गए थे वह दो महापुरुष और कोई नहीं हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और हमारे देश के पूर्व पंतप्रधान लाल बहादुर शास्त्री जी थे बाबासाहब धाबेकर विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय में दोनों महापुरुषों की जयंती मनाई गई
इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यापक गण व शिक्षक उपस्थित थे दोनों महापुरुषों के प्रतिमाओ को हार अर्पन कर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बाबासाहेब धाबेकर महाविद्यालय के अध्यापक गजेंद्र काले सर व उप अध्यापक अब्दुल सुबुर खान ने दोनो महापुरुषों के बारे में अपने विचार व्यक्त कीए इस कार्यक्रम का सुत्र संचालन पर्यवेक्षक सैय्यद नासिर सर ने किया और आभार प्रदर्शन तौकीरऊल्लाह खान सर ने किया।