पिछले कुछ महीनों से पति और पत्नी दोनों परिवारों के बीच बड़े पैमाने पर वाद निर्माण हो गया था उनका संसार टूटने की कगार पर आ चुका था दोनों परिवार एक दूसरे को तलाक देने और लेने के लिए तैयार थे लेकिन यह प्रकरण सुमय्या अली संस्थापक अध्यक्षा नारी शक्ति सेवा फाउंडेशन इनके पास पहुंचते ही नारी शक्ति सेवा फाउंडेशन की टीम ने फॉरन दोनों परिवारों से संपर्क करके उनको ऑफिस पर बुला के दोनों परिवारों के बीच चल रहे गैर समज को दूर किया और दोनों परिवारों में एक दूसरे के साथ अच्छे संबंध रखना बहुत जरूरी है इसलिए दोनों ही परिवार में एक दूसरे का आदर मान सम्मान करना चाहिए बार-बार नहीं मिलती इसलिए दोनों ही पति पत्नी ने अच्छे से अपनी जिंदगी जीनी चाहिए ऐसा सुझाव सुमय्या अली ने देते हुए पत्नी को अपने ससुराल पहुंचाने में सफलता प्राप्त की पत्नी का परिवार अकोट का तो वही पति का परिवार खामगांव का सराहनीय काम सफलतापूर्वक करने के बाद दोनों परिवारों ने सुमय्या अली संस्थापक अध्यक्षा नारी शक्ति सेवा फाउंडेशन और पूरी टीम का धन्यवाद किया