मिली जानकारी के अनुसार बार्सिटाकली तहसील के रेड़वा निवासी रोहित पवार शुक्रवार 14 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे के आस पास अपनी गर्भवती पत्नी संजीवनी पवार को बार्सिटाकली चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल लेजा रहा था तब ही अचानक रास्ते मे स्थित विद्रुपा नदी के पुल के पास एक गड्डे में उस की मोटर साईकिल का पहिया चला गया. जिस से उस का संतुलन मोटर साईकिल से छुट जाने के चलते दोनों के साथ इनका देड़ साल का बेटा भी रोड पर गिर पडे.
इस दुर्घटना में उस की पत्नी 24 वर्षाय संजीवनी पवार गंभीर रूप से घायल होगई. वही उसके साथ मोटर साइकिल पर सवार उसके बेटे को भी चोटे आई पती ने अपनी पत्नी और बेटे को रोड से गुज़रने वाले यात्रियों तथा स्थानीय नागरिकों के सहयोग से ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया.
महिला के गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे उपचार के लिए अकोला जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत होने की जानकारी मिली उस की मौत होने की खबर सुनते ही रेड़वा गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी .गर्भवती महिला की मौत के साथ ही उस के कोख में पलने वाले बच्चे ने भी दुनिया में आने के पहले ही दुनिया को अलविदा कह दिया.
इस दुखत घटना से पुरे बार्सिटाकली तालुका वासियों की आँखें नम हुई बता दे। के बार्सिटाकली से महान रोड पर स्थित विद्रोपा नदी के पुल से लेकर दोनद फाटे तक इन गड्डों के कारण कई हादसे होते रहते हैं.
इस महामार्ग पर मौजूद पुलो पर साईट मे कटरे लगाने की भी मांग बार बार की गई लेकीन संबंधित विभाग की अनदेखी के कारण इस महामार्ग पर कईयों को अपनी जान गंवानी पड़ी तो कई गंभीर चोटिल होने के शिकार हुए है.देखा जाता है कि बारिश के पूर्व रोड के गड्डों की मरम्मत की जाती है लेकिन संबाधित अधिकारियों की उदासिनता के चलते यह रोड बनने के तुरंत बाद से ही गड्डों मे तबदील होता दिखाई दे रहा हैसंबंधित विभाग की लापरवाहियों का नतीजा गरीब और बेकसुर यात्रीयों को जान गंवा कर भुगतना पड़ रहा है. संबंधित विभाग अब भी नही जागा तो कब जागेगा . यह नागरिकों में चर्चा का विषय बाना हुआ है .