अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिऐ मराठी भाषा सीखना अनिवार्य। डॉ जुबेर नदीम

पठान सर मराठी क्लासेस पर मेधावी छात्रो का सत्कार

अकोला दी ४ जुलाई २०२३: मनुष्य के विचार तथा लक्ष को पाने के लिए की गई अथक मेहनत असंभव को भी संभव बना देती है .


सपनो की उडान के लिए पंखो की नही उसे विचार की आवश्यकता होती है। इन ही विचारों के साथ अकोला महानगर में पिछले कई सालों से प्राध्यापक मोहसिन पठाण सर द्वारा अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिऐ बहुत कम फीस में मराठी भाषा को सीखने के लिऐ कोचिंग क्लास चलाई जा रही है।


इस साल भी १० वि कक्षा में मराठी विषय में उत्तीर्ण नंबर हासिल करने वाले मेधावी छात्रों का सत्कार समारोह आयोजित किया गया। डॉ जुबेर नदीम (अध्यक्ष,फ्लाइंग कलर्स फाउंडेशन वा रोटी बैंक) की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ मुजाहिद अहमद (सचिव, फ्लाईंग कलर्स), डॉ मोहम्मद सादिक (मिल्लत क्लिनिक), सय्यद मोहसीन अली (सह सचिव, फ्लाईंग कलर्स) और एजाज सर (उडान बॉक्सिंग अकादमी) मुख्य अतिथि उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम मे दसवी कक्षा मे मराठी भाषा परीक्षा मे शानदार अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयो को अतिथीयो के
हाथो से विभिन्न पुरस्कार देकर सन्मानित किया गया .
इस अवसर पर कार्यकर्म के अध्यक्ष डॉ जुबेर नदीम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की मराठी भाषा अल्पसंख्यक समाज खास तौर से मुस्लिम समुदाय मे काफी जटिल समझी जाती है तथा इसके चलते विद्यार्थीओ को काफी दिक्कत का सामना करना पडता है लेकिन महाराष्ट्र राज्य के सभी अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को मराठी सीखना अनिवार्य समझना चाहिए क्योंकि सरकारी कार्यालयों में सारे काम मराठी में ही होते हैं और प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी मराठी की आवश्यकता होती है।

इसी कमी को दूर करने के उद्देश से प्राध्यापक मोहसीन पठाण पिछले कई वर्ष से अल्पसंख्यक विद्यार्थीयों को मराठी की शिक्षा दे रहे है तथा पिछले ६ वर्षे से १०वी क्लास का रिजल्ट १०० प्रतिशत रहा इस वर्ष भी 31 विद्यार्थियों ने 75 से 93 तक अंक हसिल कीये इनमे तीन विद्यार्थी ने ९३ अंक हासिल किए जिसमें इनाम -उर- रहमान,मेहरीस सवेला और शेख साईम शिबान का समावेश है।


ऊक्त कार्यक्रम मे उपस्थित मान्यवरोने विद्यार्थियों का शिक्षा पर विशेष ध्यान देणे तथा टेंशन फ्री रहने के मंत्र भे दिये और मराठी भाषा कितनी आवश्यक है इस पर मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन मुसव्विर ने किया तो आभार प्रदर्शन तुबा फिरदोस ने किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW